जिले में एक व्‍यक्ति की तालाब में डुबने एवं एक व्‍यक्ति की सॉप के काटने से मृत्‍यु होने पर 04-04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत!



देवास - जिले में एक व्‍यक्ति की तालाब में डुबने एवं एक व्‍यक्ति की सॉप के काटने से मृत्‍यु होने पर 04-04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार भेरूलाल पिता बाबुलाल निवासी रालामण्‍डल तहसील टोंकखुर्द की ग्राम अमोना में स्थि‍त तालाब के पानी में डुब जाने से मृत्‍यु 


होने पर निकटतम वैध वारिस पत्नि फुलकुंवर को 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि एवं इंदरसिंह पिता धुलजी निवासी चौबाराधीरा तहसील टोंकखुर्द की सॉप के काटने से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वैध वारिस पत्नि लीलाबाई को 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्‍वीकृत की गई है।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में