राष्ट्रीय शालेय जूडो प्रतियोगिता में दो खिलाडिय़ों का चयन !Two players selected in National School Judo Competition!
देवास। राष्ट्रीय शालेय जूडो प्रतियोगिता 13 जून तक भोपाल में होगी। उक्त प्रतियोगिता के लिए जिला जूडो संघ एवं खेल व युवक कल्याण विभाग के जूडो सेंटर के दो खिलाडिय़ों रूद्र पांडे, लक्की साल्वे का चयन हुआ।
खिलाडिय़ो की इस उपलब्धि पर जूडो संघ अध्यक्ष राजेश यादव, राजीव चौहान, जितेंद्र नागर सहित समस्त सीनियर खिलाडिय़ों ने बधाई दी। उक्त जानकारी संस्था सचिव आतिश माली ने दी।
इसे भी पढ़े - शहर के होटल, लाज एवं ओयो संचालकों को शिवसेना ने दिया चेतावनी सूचना पत्र, अवैध गतिविधियों पर लगाए रोक !
Comments
Post a Comment