शंकरगढ़ पहाड़ी न्याय वाटिका में विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधा रोपण ! Sapling planted on World Environment Day in Shankargarh Pahari Nyay Vatika!



देवास। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन व श्रीमती निहारिका सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास के निर्देशन पर 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शंकरगढ़ पहाड़ी पर स्थित न्याय वाटिका में पौधारोपण कर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल ने बताया कि पंच ज अभियान के अंतर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुर पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से विगत वर्ष से पौधा रोपण किया जा रहा है। 


पर्यावरण एवं पृथ्वी हमारा निवास स्थान है एवं प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के कारण होने वाली क्षति को रोकने एवं उसके संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक मात्रा में वृझारोपण कर स्वयं मानव जीवन का एवं पर्यावरण का संरक्षण करना है। साथ ही यह संकल्प लेना है कि हम सभी पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर नागरिकों के मूल कर्तव्य का पालन करते हुए जैव संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करे। उक्त कार्यक्रम में वन विभाग के डीएफओ प्रदीप मिश्रा उपस्थित थे। उनके द्वारा पौधारोपण के रोपण इकाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। किस प्रकार से पौधा रोपण कर एक पौधे को वृक्ष के रूप में विकसित कर पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है एवं उपस्थित लोगों को वन्य संरक्षण पर्यावरण सरंक्षण हेतु सहयोग हेतु आश्वस्त किया। 



कार्यक्रम में श्रीजी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के सचिव घनश्याम मोदी, उपाध्यक्ष सुश्री रूक्मणि परमार, वैशाली शर्मा, देवास चाईल्ड लाईन से जितेन्द्र सुनरातिया, विजय परमार आदि सामाजिक संस्था सदस्य व आमजन उपस्थित रहे। उपरोक्त पौधारोपण कार्यक्रम न्याय वाटिका में वन विभाग देवास, श्रीजी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं चाईल्ड लाईन देवास का सहयोग रहा।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !