पर्यावरण पखवाड़े के तहत पौधारोपण किया ! Planted saplings under Environment Fortnight!
देवास - विश्व पर्यावरण दिवस से चल रहे पर्यावरण पखवाड़े के अंतर्गत शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के छात्र अध्यापकों और डाइट प्राचार्य राजेंद्र सक्सेना के मार्गदर्शन में पर्यावरण पखवाड़े के तहत दिनांक 9 जून 2023 को शंकरगढ़ की पहाड़ी पर लगभग 500 पौधे लगाए गए । पर्यावरण संरक्षण हेतु शासकीय अध्यापक महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बनवारीलाल बैरागी,दीपक पाटीदार,मेघा पवार,अनिल जाधव कार्यालय प्रमुख राजेंद्र शाह ,अभिजीत सिंह बेस, साक्षरता मिशन के जिला समन्वयक शेलेष पाटीदार, ,कल्पना कस्तूरे ,निशा शिर्के महाविद्यालय के छात्र अध्यापक जितेंद्र सिंह बघेल, जितेंद्र देथलिया,अशोक राठोर,उमेश सिंह खिंची,अश्विन मिश्रा,संजय सिंह गुर्जर,
इसे भी पढ़े - हाटपिपल्या थाने पर बाल मित्र कक्ष का शुभारंभ हुआ !
राजेंद्र अंसल,जीवन पटेल,बंसती मंडलोई, बबीता करवाड़िया,अनुसूया कुराडिया,रीना पटेल, ज्योति कलम, कर्मा परमार, विजेन्द्र शर्मा, संगीता बैरागी, इंदु बारेला,सहित लगभग 200 छात्र छात्राओं ने शंकरगढ़ की पहाड़ी पर वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण पखवाड़े के तहत यह संकल्प लिया है कि पूरी पहाड़ी को हरा भरा बनाना है और पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाना है।
इसे भी पढ़े - माता टेकरी पर 50 पौधों का वरिष्ठजनों ने किया रोपण, दर्शनार्थियों को पौधारोपण हेतु किया प्रेरित !
Comments
Post a Comment