थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए कोलोनिवासियो ने कॉलोनाइजर पर आरोप लगाया !
देवास - शहर में शुक्रवार रात देवास हाईवे सिटी कॉलोनी के रहवासी कॉलोनाइजर धर्मवीर सिंह के खिलाफ थाना औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे। जहां थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए कोलोनिवासियो ने कॉलोनाइजर पर आरोप लगाया कि कॉलोनाइजर ने कॉलोनी की लाइट mpeb को झूठी शिक़ायत देकर कटवा दी है। जिसे कालोनीवासी को किघ्त न हने पर परेशानी हो रही है।
जिसकी वजह से सारी कॉलोनी में अंधेरा छा गया है। बड़ा आरोप लगाते हुए रहवासियों का कहना है कि कालोनी में पानी सप्लाई करने वाली मोटर की भी लाइट काट दी है जिससे सारी कॉलोनी में पानी की सप्लाई भी बंद हो गईं है।
इसे भी पढ़े - 16वीं राष्ट्रीय ग्रेपलिंग स्पर्धा का शुभारंभ, 27 राज्यों के 800 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा !
Comments
Post a Comment