विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक ने किया पौधारोपण ! MLA planted saplings on World Environment Day!
- सिटी फॉरेस्ट में लगभग 5 हजार पौधों का रोपण हुआ
देवास। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून सोमवार को मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नगर निगम के सहयोग से व्यापक पैमाने पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण मधुमिलन चौराहा स्थित सिटी फॉरेस्ट में सुबह 10.45 बजे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, आयुक्त विशाल सिंह चौहान, लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बैस के साथ पौधारोपण किया। पौधारोपण में गुलमोहर, कचनार, शीशम, सप्तपर्णी, मूंगा, अमलताश, नीम, पारस पीपल, आम, आंवला, बड़, बादाम, जामुन, करंज जैसी प्रजातियों के लगभग 5 हजार पौधों का रोपण मियावाकी (सघन) पद्धति से किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत टाटा चौराहा स्थित ऐकेवीएन के नवनिर्मित पार्क में अनुपयोगी रिसायकल प्लास्टिक की बॉटलों से स्वच्छता में विश्व किर्तिमान बनाने के लिए 1 किलोमीटर लंबी स्वच्छता की दीवार बनाए जाने का शुभारंभ विधायक द्वारा किया गया।
सरला स्व सहायता समूह द्वारा अतिथियों को जूट से निर्मित उपयोगी वस्तुएं भेंट की। इस अवसर पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर पौधा रोपण करने का संदेश दिया। पर्यावरण दिवस पर शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ व सुंदर वातावरण मिले। इसी संकल्प के साथ हम सभी ने मिलकर पौधा रोपण किया तथा आगे भी निरंतर पौधा रोपण किए जाने हेतु संकल्पित है। उसी की कड़ी में प्लास्टिक की अनुपयोगी बॉटलों को रिसायकल कर स्वच्छता की दीवार 1 किलोमीटर की बनाने जा रहे हैं। जिससे सभी नागरिकगण प्रेरणा लेकर अनुपयोगी प्लास्टिक की बॉटलों का सुदपयोग करके स्वच्छता की दीवार बनाने में सहयोग करेंगे। नगर निगम द्वारा ऐसी अनुपयोगी बॉटलों को रिसायकल कर स्वच्छता की दीवार तैयार कर विश्व किर्तिमान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य के लिए उन्होनें नगर निगम को बधाई दी।
इन अवसरों पर ब्रह्मकुमारी बहने, पार्षद रितु सवनेर, राजा अकोदिया, महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, प्रवीण वर्मा, इरफन अली, पूर्व पार्षद मनोज राय, सुनील योगी, मिलिंद सोलंकी, निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, उद्यान प्रभारी दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसौदिया, स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पंवार, हेमंत उपनारे, ओमप्रकाश पथरोड़ आदि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी अवसर पर करीब 200 स्कूली बच्चों के साथ निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने पौधों का रोपण मधुमिलन चौराहा स्थित सिटी फॉरेस्ट में किया।
इसे भी पढ़े - विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर महापौर ने दिलाई शपथ ! The mayor administered the oath on World No Tobacco Day!
इसे भी पढ़े - महापौर जनसुनवाई: आवेदनों का त्वरित हुआ निराकरण !
Comments
Post a Comment