सेवानिवृत्ति पर मालवीय का स्वागत, सम्मान ! Malviya's welcome, respect on retirement!
देवास - टोंक खुर्द बैंक नोट प्रेस देवास में पदस्थ S,ST OBC यूनियन के महासचिव गंगाराम मालवीय को सेवानिवृत होने बैंक नोट प्रेस के कर्मचारियों और सामाजिक लोगों द्वारा पुष्प और श्रीफल विदाई दी गई मालवीय द्वारा गेट पर पुष्पमाला पहनाकर कर नमन किया और अम्बेडकर गार्डन में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बेड बाजो के साथ रास्ते में प्रमोद डोंगलिया,रोहित सोलंकी,द्वारा स्वागत किया गया इस अवसर पर मनीष दागी, प्रमोद डोंगलिया, दीपंकर गोतम, नितिन जाधव, मनीष वर्मा, प्रभाकर पाटील, उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment