जेतपुरा इरिगेशन की पांच दिनों से लाइट बंद भीषण गर्मी में पानी को तरसे नागरिक ! Jetpura Irrigation lights off for five days, citizens yearn for water in the scorching heat!

  • समस्या को लेकर किसानों ने कार्यपालन यंत्री के नाम दिया आवेदन


देवास। जेतपुरा एरिकेशन की लाइट पिछले 5 दिनों से बंद पड़ी है। लाइट सप्लाई बंद होने से क्षेत्र में किसानों द्वारा खेतों में बोई गई मक्का सहित रबी की बोई अन्य सब्जियों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही है।सब्जी की फसल भीषण गर्मी की मार नहीं झेल पा रही है, धीरे- धीरे अब सूखने लगी है। जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। 


जनहित से जुड़ी इस विकट समस्या को लेकर क्षेत्र के किसान राज कपूर के नेतृत्व में गुरुवार को किसान विनय चौधरी, विवेक चौधरी, चेतन चौधरी द्वारा जेई सुरेंद्र सोलंकी को कार्यपालन यंत्री के नाम आवेदन दिया गया। राज कपूर ने बताया कि लहराती फसलें अब सूखने लगी है। भीषण गर्मी में नागरिकों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है वही पशुओं को भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के किसानों ने कार्यपालन यंत्री से शीघ्र लाइट सप्लाई चालू  कर समस्या का निराकरण करने की मांग की गई है।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !