ज्योतिषाचार्य सोनी को डॉक्टरेट की उपाधि ! Doctorate degree to Jyotishacharya Soni!
हाटपीपल्या ! (संजू सिसोदिया) नगर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य कन्हैया लाल सोनी को मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित समारोह में डॉक्टरेट की उपाधि दी गई ! कार्यक्रम में देश विदेश के 200 विद्वान ज्योतिषाचार्य वास्तुविद शौधकर्ता उपस्थित थे! सोनी के वर्षों के शोध उपरांत अनुभव के आधार पर प्राकृतिक चिकित्सा तारामंडल आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पर डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई! उपरोक्त सम्मान डॉ दीप्ति भदौरिया, डॉ विद्या भूषण सिंह, डॉ संतोष भार्गव ने प्रदान किया!
सोनी को ज्योतिष आधार गणना एवं शोध पर समय - समय पर अनेकों जगह सम्मानित किया जा चुका हैं! इस वर्ष ही सोनी को उज्जैन विक्रम महोत्सव में शिक्षा मंत्री मोहन यादव, डॉ रमन सोलंकी, डॉ प्रशांत पुरोहित द्वारा मिहिर सम्मान एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा दतिया रत्न से सम्मानित किया गया ! उपरोक्त सम्मान पर श्री सोनी को नगर एवं क्षेत्रवासियों ने बधाई शुभकामनाएं दी !
Comments
Post a Comment