लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र बांटे ! Distribute the approval letters of Ladli Bahna Yojana!
संजू सिसोदिया - लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण का आयोजन विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आदित्य में महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। विधायक द्वारा लाडली बहनों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक मनोज चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण करते हुए महिलाओं के सम्मान में लाडली बहना योजना लागू कर प्रदेश की प्रत्येक महिला को 1 हजार रु प्रति माह देकर सम्मानित किया। 10 जून योजना की पात्र महिलाओं के खाते में प्रदेश सरकार रुपये भेजेगी। विधायक चौधरी ने कार्यक्रम में महिलाओं से राखी के दिन अपनी सम्मान निधि में से ₹10 की राशि शिवराज मामा को देकर का वादा लिया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि मंडल अध्यक्ष बलवानसिंह उदावत पूर्व मंडल अध्यक्ष विजयसिंह शक्तावत पार्षद महेंद्र यादव पार्षद प्रतिनिधि राजकिशोर जायसवाल ने भी संबोधित किया। आयोजन की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष चंद्रकांता अरुण राठौर ने की महिला बाल विकास संकुल प्रभारी सरिता जोशी ने बताया कि नगर के 15 वार्ड से 2049 फार्म योजना के भरे गए। विधायक द्वारा 15 वॉटो में पंखा आंगनवाड़ी को भेंट किया गया। संचालन अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर ने किया आभार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामु जमोडिया ने माना।
इसे भी पढ़े - महापौर जनसुनवाई मे आवेदनो का हुआ त्वरित निराकरण ! Quick disposal of applications in Mayor's public hearing!
परेशान हुई बहने
नगर परिषद के 15 वॉटो से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मांगलिक भवन में सुबह 10 बजे आ गई थी दोपहर 2 बजे तक महिलाएं मांगलिक भवन में सैकड़ों की संख्या में मौजूद रही महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित आयोजन में आई महिलाओं के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी दोपहर में आयोजन होने और पीने के पानी की कमी के कारण लाडली कहनो को परेशानी का सामना करना पढ़ा।
इसे भी पढ़े - राजयोग एक ऐसी शक्ति है जिससे हर बुराई को छोड़ना आसान हो जाता है- ब्रह्मा कुमारी प्रेमलता दीदी !
Comments
Post a Comment