विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित हुआ ! Chief Minister's virtual program was organized on World Environment Day!

  • निगम के बैठक हॉल में सभापति के साथ नागरिकों व कर्मचारियों ने देखा व सुना!


देवास। विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आतिथ्य में वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम के बैठक हॉल में भी किया गया। आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित सभापति रवि जैन के साथ गणमान्य नागरिकों एवं निगम कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए संदेश को वर्चुअल के माध्यम से देखा और सुना। सभापति रवि जैन ने कहा मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए संदेशों से प्रेरणा लेते हुए 18 मई से 5 जून तक मिशन लाईफ के अंर्तगत उल्लेखनीय कार्यों में प्रतिभागियों का सम्मान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 


पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वयं सेवी संस्थाएं एवं नागरिकों का सम्मान के साथ अंकुर अभियान अंर्तगत वृहद स्तर पर वृक्षा रोपण करने वाले नागरिकों व संस्थाओं का सम्मान भी किया जाएगा। पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता हेतु वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। सभापति ने वर्चुअल कार्यक्रम में सभी उपस्थित नागरिक, कर्मचारियों को संकल्पित करते हुए प्रति माह एक पौधा अवश्य लगाए जाने हेतु कहा।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में