Breaking Dewas - शुक्रवारिया हाट में कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग ! Breaking Dewas - Fire broke out in a clothes shop in Shukrariya Haat due to short circuit!




    



भारत सागर न्यूज, देवास । शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवारिया हाट में बनी एक दुकान में आग लग गई। जानकारी अनुसार शुक्रवारिया में स्थित पडियार कलेक्शन पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। बताया जा रहा है कि इनमें कपड़े की एक दुकान में भयंकर आग लग गई । दुकान में कपड़े होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । कुछ ही समय में दुकान के साथ आसपास की और 2 दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।  इसके बाद मौके पर तीन फायर ब्रिगेड पहुंची । फायर ब्रिगेड के दमकलकर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पाने के लिये कार्य शुरु कर दिया। वही दुकान मालिक ने आरोप लगाया कि उक्त आग एमपीईबी की लापरवाही के चलते लगी। दुकान मालिक का कहना था केबल के घुमाकर रखने के कारण केबल के ज्वाइंट खुले हुए थे इसी के चलते आग लगी।  इस दौरान काफी भीड़ जमा हो गई और मौके पर तीन दमकल के साथ मौके पर फायर अधिकारी अनुभव चंदेल, फायरमैन दानिश अली, रोहित, सनी, अजय सोलंकी, शैलेंद्र मौर्य, अजीत दा मौके पर पहुंचे और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

ब्रिज पर पोस्टर से यातायात विभाग हासिये पर ? बन रहे मीम पर मीम ! memes on dewas bridge https://www.bharatsagar.page/2023/06/memes-on-dewas-bridge.html

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !