मवेशियों की हड्डी बेचने देवास आए युवक की मौत ! Death of a young man who came to Dewas to sell cattle bones!
देवास - इंदौर-उज्जैन मार्ग स्थित सांवेर से मवेशियों की हड्डी बेचने के लिए देवास आए एक व्यक्ति की मौत वारसीनगर क्षेत्र में रविवार को हो गई। रास्ते के किनारे शव व बाइक पड़ी होने की सूचना के बाद नाहर दरवाजा पुलिस रविवार शाम को मौके पर पहुंची। जिला वैज्ञानिक अधिकारी आरसी भाटी ने पहुंचकर मौके व शव का परीक्षण किया। शरीर पर किसी तरह की चोट आदि के निशान नहीं मिले। पंचनामा बनाने के बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।
नाहर दरवाजा थाना टीआई आरसी कलथिया ने बताया मृतक की पहचान बद्रीलाल पिता शंकरलाल लोबानिया निवासी सांवेर के रूप में हुई है। प्रथमदृष्टया हृदयाघात से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पीएम रिपोर्ट से मृत्यु के वास्तविक कारण का पता चल जाएगा। सूचना देने के बाद परिजन देवास आ गए हैं, उन्होंने बताया है कि वारसीनगर के पिछले हिस्से में स्थित गोदाम में हड्डी बेचने के लिए बद्रीलाल अक्सर आया करते थे। उनको शुगर की भी बीमारी है, पूर्व मेंं हृदयाघात भी हो चुका था।
Comments
Post a Comment