मोबाइल नेटवर्क नही होने से परेशान ग्रामीण, जनसुनवाई में दिया आवेदन !
देवास। आज के आधुनिक दौर में सबसे ज्यादा उपयोग मोबाईल से होता है। मोबाइल जब चलेगा तब नेटवर्क अच्छा होगा। यदि नेटवर्क ही नही तो मोबाइल एक डब्बे के सामान हो जाएगा। ऐसा ही एक मामला जिले के ग्राम बालोन का मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आया। जहां ग्राम बालोन के ग्रामीण जन मोबाइल नेटवर्क की समस्या से परेशान होकर आवेदन लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
ग्रामीण व जिला योजना समिति सदस्य अखिलेश चौहान ने बताया कि टोंकखुर्द तहसील के ग्राम बालोन में आइडिया, जियो, एयरटेल किसी भी कम्पनी का नेटवर्क नही मिलता। आज कल सब डिजिटल होने के कारण ग्रामीणजनों को काफी समस्या होती है। बच्चों की पढ़ाई, ऑनलाइन फार्म, ऑनलाइन पेयमेंट, लेन-देन, किसान, व्यापारी सब प्रभावित होता है। लोगों को अपनी छत पर या खुली जगह पर किसी से फोन पर बात करने के लिए जाना पड़ता है। यह समस्या काफी वर्षो से है।
जिसका आज तक हल नही निकला। ग्रामीणजनों ने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही मोबाइल नेटवर्क की समस्या का निराकरण हेतु गांव में टॉवर लगाए जाने हेतु कम्पनी को निर्देशित करे, जिससे उपरोक्त समस्या खत्म हो सके। इस दौरान लोकेन्द्र पाटीदार, मोहन राठौर, सोनू पालीवाल, अरूण चौहान, कपिल पाटीदार, रूपेश राठौर, मोनू पाटीदार, गब्बू पाटीदार, शिवम भावसार, पवन पाटीदार, सोनू पाटीदार सहित ग्रामीण युवा उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े - प्राचीन मंदिर की जमीन पर बाहरीय व्यक्ति द्वारा किया जा रहा कब्जा, जनसुनवाई में ग्रामीणजन पहुंचे !
Comments
Post a Comment