जिला अस्पताल में प्रसुताओं व परिजनों से हो रही अवैध वसूली, आरोप लगाते हुए सौंपा आवेदन !
देवास। शासकीय जिला अस्पताल में प्रसूति वार्ड में जच्चा खाना में प्रसूताओं से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता पी.एल. बंजारे ने मंगलवार को जनसुनवाई में एसडीएम को आवेदन सौंपा। बंजारे ने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि शासकीय जिला चिकित्सालय में बने प्रसुता (डिलीवरी) वार्ड में डॉ. आर.एम.ओ. अजय पटेल, इन्चार्ज स्टाफ नर्स सुधा नायर एवं ठेकेदार का सुपरवाईजर राकेश द्वारा सफाई कर्मचारी के माध्यम से प्रसुताओं व परिजनों से अवैध वसूली करता है। कर्मचारियों का रोटेशन नहीं किया जाता है जो कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करते है उन्हें झूठी शिकायत कर हटा दिया जाता है।
जिला अस्पताल में आरएमओ डॉ. अजय पटेल का स्थाई कार्यालय नही है और न ही नेम प्लेट लगी है, जिसके कारण मरीज परेशान होते रहते है। प्रसुता वार्ड से स्टॉफ नर्स सुधा नायर को हटाकर किसी अन्य सीनियर स्टाफ नर्स को ड्यूटी पर लगाया जाए। पूर्व में भी इसकी शिकायत की जाकर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई, उसका आज तक जवाब नही आया और ना ही कार्यवाही की गई। बंजारे ने कलेक्टर व एसडीएम से मांग की है कि जिला चिकित्सालय देवास के प्रसुता वार्ड में की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाई जाकर दोषियों विरूद्ध उचित कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए जाए।
Comments
Post a Comment