मीरा बावड़ी चौराहे स्थित हनुमान मंदिर के सामने बनी डीपी में शॉर्ट सर्किट हुआ !
देवास - जिले के वार्ड क्रमांक 40 में मीरा बावड़ी चौराहे स्थित हनुमान मंदिर के सामने बनी डीपी में शॉर्ट सर्किट हुआ। जिसकी वजह से अचानक भयंकर आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया , गनीमत थी कि पास में बनी किराने की दुकान आग की लपेट में नहीं आई। वही अटाले की दुकान में भी आग नहीं लगी। आग की जगह पर एक दमकल पहुंची और 15 मिनट के बाद आग पर काबू पा लिया। किसीको भी जान की हनी नही हुई।
आग कम थी इसलिए बड़ा हादसा होने से टला। रहवासियों का आरोप है कि MPEB में कई बार शिकायत की लेकिन कोई भी कार्यवाही नही की गई। उनका कहना है कि डीपी को हटाया जाये। डीपी के ऊपर घर बहुत हो गए लेकिन अधिकारी आते नहीं और फिर फोन भी नहीं उठाते। जिसकी वजह से उन्हें आये दिन इसे हादसे देखने पड़ते है।
इसे भी पढ़े - विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक ने किया पौधारोपण ! MLA planted saplings on World Environment Day!
Comments
Post a Comment