मीरा बावड़ी चौराहे स्थित हनुमान मंदिर के सामने बनी डीपी में शॉर्ट सर्किट हुआ !




देवास - जिले के वार्ड क्रमांक 40 में मीरा बावड़ी चौराहे स्थित हनुमान मंदिर के सामने बनी डीपी में शॉर्ट सर्किट हुआ। जिसकी वजह से अचानक भयंकर आग लग गई आग ने विकराल रूप ले लिया , गनीमत थी कि पास में बनी किराने की दुकान आग की लपेट में नहीं आई वही अटाले की दुकान में भी आग नहीं लगी। आग की जगह पर एक दमकल पहुंची और 15 मिनट के बाद आग पर काबू पा लिया किसीको भी जान की हनी नही हुई


आग कम थी इसलिए बड़ा हादसा होने से टला। रहवासियों का आरोप है कि MPEB में कई बार शिकायत की लेकिन कोई भी कार्यवाही नही की गई उनका कहना है कि डीपी को हटाया जाये। डीपी के ऊपर घर बहुत हो गए लेकिन अधिकारी आते नहीं और फिर फोन भी नहीं उठाते। जिसकी वजह से उन्हें आये दिन इसे हादसे देखने पड़ते है







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...