देवास विकास प्राधिकरण ने किया नवाचार : प्रति शुक्रवार को होगा समस्या समाधान दिवस !
- दोपहर 3 से 5 बजे तक अधिकारियों के साथ हितग्राहियों की समस्या का समाधान किया जाएगा
देवास। जिले में विकास प्राधिकरण के द्वारा हितग्राहियों की समस्या के समाधान के लिए प्रति शुक्रवार समस्या समाधान दिवस का शुभारंभ विकास प्राधिकरण की चतुर्थ मंजिल में किया गया। इस मौके पर सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, देविप्रा अध्यक्ष श्री राजेश यादव, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्र्यापण कर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। देविप्रा अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने बताया कि प्रति शुक्रवार को विकास प्राधिकरण की चतुर्थ मंजिल पर दोपहर 3 से 5 बजे तक अधिकारियों के साथ हितग्राहियों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि देवास विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश यादव ने नवाचार करते हुए देवास की जनता के लिए एक ऐसे प्लेटफार्म को तैयार किया जिसमें देवास विकास प्राधिकरण के लाभार्थी व नागरिकों की समस्या के निराकरण के लिए एक दिवस तय किया है। नागरिक शुक्रवार को प्राधिकरण अध्यक्ष श्री यादव व अधिकारियों के सामने अपनी समस्या को रख सकते हैं। इसके लिए देवास विकास प्राधिकरण को बधाई दी। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने कहा कि यहां आए नागरिकों की समस्या का निराकरण निश्चित रूप से होगा। शहर के लिए ये एक बहुत अच्छी सुविधा है जो नागरिकों को प्राप्त हुई है।
इसके साथ ही जिलाध्यक्ष खंडेलवाल ने प्राधिकरण अध्यक्ष से कहा कि सिर्फ प्राधिकरण नहीं अपितु शहर के आम नागरिकों की शासकीय विभागों की समस्याओं का निराकरण आप इस प्लेटफार्म करें। उन्होनें कहा कि निश्चित रूप से यह प्लेटफार्म आमजनता के लिए कारगार साबित होगा। महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि विकास प्राधिकरण के अधिकारी बहुत ही सहयोगात्मक, सकारात्मक रूप से प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजेश यादव के साथ कार्य कर रहे हैं। श्री राजेश यादव ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर जिन्होंने लीज रेंट के लिए आवेदन किए थे उन हितग्राहियों के प्रॉपर्टी को फ्री होल्ड करने के दस्तावेज दिए गए। इस मौके पर विकास प्राधिकरण के हितग्राही व समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment