दीप इंजीनियरिंग एंड रेफ्रिजरेशन कम्पनी के श्रमिक खुशी-खुशी लौटे कार्य पर !



देवास। दीप इंजीनियरिंग एंड रेफ्रिजरेशन कम्पनी एवं श्रमिकों का दिसम्बर 2022 से वेतन संबंधी विवाद चल रहा था। जो अब समझौता होने के बाद समाप्त हो गया। कम्पनी प्रबंधक चिरंजीवी शर्मा ने बताया कि श्रमिकों द्वारा कम्पनी के द्वारा तय किए गए वेतन से अधिक वेतन की मांग की जा रही थी। जो कम्पनी प्रबंधन द्वारा देना कठिन था। कम्पनी प्रबंधन द्वारा इस बीच श्रमिकों से चर्चा भी की गई, लेकिन श्रमिक मानने को तैयार नहीं थे। जिससे विवाद बढ़ता चला गया। श्रमिकों द्वारा कम्पनी के गेट पर हंगामा भी किया गया। विवाद को बढ़ते देख कम्पनी प्रबंधन ने स्टैंडिंग आर्डर के हिसाब से एक श्रमिक को बाहर कर दिया। 


एक श्रमिक को बाहर करने के कारण अन्य 16 श्रमिकों ने कंपनी में कार्य करना बंद कर दिया। बल्कि हमने एक श्रमिक को ही बाहर किया था। दो दिन पूर्व 28 जून 2023 को सभी श्रमिकों से हमारा समझौता हो गया। कम्पनी ने जिस एक श्रमिक को बाहर किया था उसने भी माफी नामा लिखकर कम्पनी ज्वाइन कर ली है। साथ में अन्य 16 श्रमिकों ने भी खुशी-खुशी कम्पनी ज्वाइन कर कार्य प्रारंभ कर दिया। कम्पनी प्रबंधन व श्रमिकों का समझौता मानव अधिकार ब्यूरो एवं इंजीनियरिंग श्रमिक संगठन (भारतीय मजदूर संघ) के सहयोग से पूरा हो पाया। इस पूरे समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका लीगल एडवाइजर अनिल मलिक की रही।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में