प्रथम फोटोग्राफर एवं आर्टिस्ट स्व. पवार की स्मृति में किया पौधारोपण !
देवास। पर्यावरण दिवस 5 जून की पूर्व बेला में इस वर्ष का वाक्य प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान प्लास्टिक के प्रदूषण के बढ़ते संकट को हल करने की दिशा में हम सब को अपनी भूमिका का निर्वाह करना होगा। ताकि दुनिया को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने के लिए कार्य तेजी से हो सके। प्रकृति के अनेक नियमों को हम भुला चुके हैं।जिसका भुगतान स्वयं हमें ही चुकाना पड़ रहा है, घर छोटा हो या बड़ा सुविधा अनुसार पेड़-पौधे जरूर लगाएं पेड़-पौधे प्रदूषण के स्तर को कम कर शुद्ध वायु के साथ ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
हमने ऑक्सीजन की कमी के कारण पूर्व में कोरोना काल के समय कई मौतों को देखा है। और पेड़ की कमी के कारण ही बढ़ता तापमान देख रहे हैं। प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण एक सरल और आसान कार्य है। इसमें हम सब की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। उक्त बात विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के प्रथम फोटोग्राफर एवं आर्टिस्ट स्व.श्री गणपत राव पवार सा.की स्मृति में पौधारोपण करते हुए उनके पौत्र एवं देवास नगर पालिक निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमितराव पवार ने कही।
उन्होंने कहा कि आज के समय में पौधारोपण की बहुत आवश्यकता है,नहीं तो आने वाले समय में हमे संकट का सामना करना पड़ सकता है। प्रकृति अधिकांश लेने नहीं अपितु देने की भावना ही मनुष्य को जीवन में श्रेष्ट बनाती है। स्वच्छता से रहना तथा उसे अपनाना और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करना यह भी पर्यावरण के अंतर्गत आने वाला एक नेक कार्य है। जिससे स्वच्छ पर्यावरण में मदद मिलती है। हम अपनी राशि के अनुसार भी पौधा रोपण कर भाग्य में आने वाली मुश्किलों को कम कर सकते हैं। पेड़-पौधे ऐसी संपदा है, जो मनुष्य को हर प्रकार से लाभ पहुंचाती है।
इसे भी पढ़े - विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक ने किया पौधारोपण ! MLA planted saplings on World Environment Day!
इसे भी पढ़े - देवास जिले की पूछती है जनता! कि क्या देवास मध्यप्रदेश से अलग स्वतंत्र प्रभार जिला या राज्य है?
Comments
Post a Comment