पिताजी के मकान पर फर्जी रजिस्ट्री कर तोडफ़ोड़ की, एसपी से मुलाकात कर सौंपा आवेदन !



देवास। पिताजी के मकान पर फर्जी रजिस्ट्री कर बार-बार प्रताडि़त किए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत गंगानगर निवासी त्रिलोक जलोदिया ने बुधवार को एसपी सम्पत उपाध्याय से मुलाकात कर आवेदन सौंपकर की। साथ ही जिला कलेक्टर एवं थाना सिटी कोतवाली में भी कार्रवाही हेतु आवेदन दिया। शिकायतकर्ता त्रिलोक जलोदिया ने बताया कि मेरे स्व. पिताजी नंदुलाल जलोदिया के नाम से एक मकान मण्डी धर्मशाला के पीछे बिहारीगंज में स्थित है। जिस पर अनिल जलोदिया एवं उसकी पत्नी गीता जलोदिया ने नगर निगम से फर्जी दाखले के आधार पर हमारे मकान का रजिस्टार द्वारा स्वामित्व करवा लिया।


जिसकी जानकारी मुझे नगर निगम में सम्पत्तिकर भरने के दौरान पता चली। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे पिताजी का 40 वर्ष पुराना मकान है। उक्त मकान का हमारे पास दाखिला, पट्टा व नामांतरण के दस्तावेज भी है। उसके बावजूद भी इन लोगों ने मकान पर फर्जी रजिस्ट्री करवा ली। इसकी शिकायत विगत दिनों थाना सिटी कोतवाली एवं सीएम हैल्पलाईन पर भी दर्ज कराई गई, लेकिन संबंधितों द्वारा कोई कार्रवाही नही की गई। अनिल जलोदिया के बड़े भाई का पुत्र संजय जलोदिया एवं अनिल का पुत्र सावन जलोदिया द्वारा हमारे मकान में तोड़फोड़ भी की गई। साथ ही मेरे छोटे भाई किशोर जलोदिया को उसकी दुकान पर संजू एवं सावन द्वारा बार-बार शिकायत वापस लेने के लिए धमकी दी जाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। 


उक्त घटना के कारण मेरे छोटे भाई का स्वास्थ्य विगत दिनों खराब हो गया, जिससे उनकी जान चली गई। उक्त आरोपियों द्वारा हमे डराया जाकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
पीड़ित त्रिलोक जलोदिया व उसके परिवार पर पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई कर फर्जी रजिस्ट्री की जांच कराए जाने की मांग की है। एसपी उपाध्याय ने आश्वस्त किया कि कोतवाली पुलिस द्वारा शीघ्र जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में