मैराथन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने खुशी पौधारोपण कर मनाई !




देवास। मैराथन में हिन्द फौज सैनिक राजू यादव ने प्रथम, तनु गवाटिया ने द्वितीय एवं लक्ष्मी पर्वत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों विजेताओं ने अपनी खुशी पौधारोपण कर मनाई। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि हिन्द फौज की मुहिम हर घर सैनिक-हर घर पौधा चलाई जा रही है। उसी के माध्यम से यहा भी प्रण लिया था कि जब भी कोई हिन्द फौज सैनिक किसी भी क्षेत्र में जीत हासिल करेगा। वह शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधा लगायेगा। हिन्द फौज स्पोर्ट प्रशिक्षण संचालक मीना राव के नेतृत्व में हिन्द फौज के तीनों सैनिकों ने देवास में आयोजित 4किमी मैराथन हुई। 


जिसमें 100 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। मैराथन में भोपाल व महू से भी खिलाड़ी हिस्सा लेने आए थे। हिन्द फौज के सैनिकों ने यह मैराथन में हांसिल की। इसलिये अपनी जीत की खुशी शंकरगढ़ पहाड़ी पर जामुन का पौधारोपण कर मनाई। इस अवसर पर देवास जिला मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष कुमेर सिंग वर्मा, चन्द्र शेखर तिवारी, हिन्द फौज योगा प्रशिक्षण संचालक मोना तिवारी एवं हिन्द फौज देवास रनिंग ग्रुप के खिलाड़ी  उपस्थित थे। सभी विजेता खिलाडिय़ों को हिन्द फौज सैनिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...