वट पूर्णिमा पर महिलाओं ने व्रत रख की वट वृक्ष की पूजा, गणेश मंदिर पर लगा रहा तांता !
देवास। वट पूर्णिमा पर्व शहरभर में महिलाओं द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया। राजाराम नगर स्थित श्री सिद्धी विनायक गणेश मंदिर परिसर गोबिंद धाम केशव कुंज उद्यान में लगे वट वृक्ष पर प्रात: से ही महिलाओं द्वारा पूजन-पाठ करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। महिलाओं ने आकर्षक श्रृंगार कर कच्चे सूत से वट पूर्णिमा पर वट वृक्ष की पूजा-अर्चना कर परिक्रमा लगाई और अपने परिवार के भगवान श्री गणेश एवं राधाकृष्ण जी से सुखमय जीवन की कामना की।
इस दौरान महिलाओं के साथ आए बच्चों ने उद्यान में लगे झूलो का खूब आनंद लिया। मंदिर समिति के बाबूलाल पवार ने बताया कि इस दिन सुहागिन महिलाएं वट सावित्री व्रत भी करती हैं। वट सावित्री व्रत पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। बरगद के पेड़ की पूजा करते हुए उस पर सूट लपेटकर लपेटती है और अपने पति की उम्र की जीवन की रक्षा और लंबी उम्र की प्रार्थना करती है।
Comments
Post a Comment