निगम का सफाई कर्मचारी पहुंचा महापौर जनसुनवाई में, चक्कर लगाने के बाद भी नही मिल रही पीएफ राशि !
देवास। नगर निगम कार्यालय की लेखा शाखा द्वारा समस्त दस्तावेज जमा करने बावजूद भी पी.एफ राशि नही दिए जाने की शिकायत निगम सफाई कर्मचारी जितेन्द्र रामकिशन बंजारे ने बुधवार को नगर निगम में आयोजित महापौर जनसुनवाई में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल को आवेदन देकर की। कर्मचारी ने शिकायत में बताया कि नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में विगत 26 वर्षो से सफाई कर्मचारी के पद पर कलेक्टर कार्यालय द्वारा घोषित वेतन पर कार्यरत हूँ। नौकरी ज्वाइन करने के बाद से आज तक हर माह वेतन में से पीएफ जमा किया जाता है। पूर्व में मेरे द्वारा पारिवारिक कार्यक्रम के लिए पीएफ राशि निकाली गई।
लेकिन पिछले दो वर्षो से नगर निगम कार्यालय के स्वास्थ्य विभाग लेखा शाखा द्वारा आवेदन पत्र यह कहकर लौटाया जा रहा है कि मेरा आधारकार्ड, पेनकार्ड रिकार्ड में त्रुटी है। उसे सही कराए, उसके बाद ही पीएफ की राशि दी जाएगी। मुझे वर्तमान में पारिवारिक कार्य के लिए पीएफ की राशि की आवश्यकता है, लेकिन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा मेरी ही जमा राशि के लिए चक्कर लगवाया जा रहा है। यदि मेरे कागजातो में त्रुटि होती तो पूर्व में निकाली गई पीएफ की राशि कैसे निकल गई। सफाई कर्मचारी बंजारे ने आवेदन देकर मांग की है कि रिकार्ड अनुरूप मेरी जमा राशि का भुगतान किया जाए या फिर पीएफ राशि काटना बंद कर कार्यालय में जमा सम्पूर्ण राशि का भुगतान कराया जाए। महापौर ने शिकायत सुनने के पश्चात शीघ्र जाँच कर पीएफ राशि का भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया।
Comments
Post a Comment