‘’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’’ योजना का लाभ मिलने से देवास की श्रीमती वर्षा के चेहरे पर आई मुस्कान !

  • लाड़ली बहना योजना में एक हजार रुपए की राशि मिलने पर मुख्यमंत्री चौहान को दिया धन्यवाद


देवास - प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई ‘’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’’ योजना के तहत प्रदेश की सभी पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। देवास निवासी श्रीमती वर्षा गड़ोडिया को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत उनके बैंक खाते में एक हजार रुपए की राशि प्राप्‍त हुई है, इससे उनके चेहरे में खुशी आई। श्रीमती गड़ोडिया ने कहा कि ‘’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’’ योजना के तहत हमें जो एक हजार रुपए प्रदान किये गये है। उससे हमारी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी होंगी। 


हमें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी, महिलाएं सशक्त होंगी। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी हमे मिल रहा है। इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं।


लाड़ली बहना वर्षा गड़ोडिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 10 जून को कार्यक्रम में कहा कि आने वाले समय में इस योजना की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा और इस राशि को 3 हजार रुपए तक ले जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान को मैं पुन: हृदय से धन्यवाद देती हूं।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में