जनवरी माह स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के घोषित किए गए परिणाम !



देवास - जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 टूल किट के अनुसार नगर निगम देवास द्वारा  प्रतिमाह स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इस क्रम में दिनांक 7 जनवरी से 13 जनवरी तक चलने वाली वार्ड प्रतियोगिता में अवलोकन के पश्चात स्वच्छता रैंकिंग में वार्ड 40 प्रथम , वार्ड 10  द्वितीय , वार्ड 27 तृतीय स्थान पर रहे। जल्द ही विजेता वार्ड के निगम दरोगा , सफाई कर्मियों का सम्मान फूल माला व प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा। 








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !