जनवरी माह स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के घोषित किए गए परिणाम !
देवास - जिले में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 टूल किट के अनुसार नगर निगम देवास द्वारा प्रतिमाह स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इस क्रम में दिनांक 7 जनवरी से 13 जनवरी तक चलने वाली वार्ड प्रतियोगिता में अवलोकन के पश्चात स्वच्छता रैंकिंग में वार्ड 40 प्रथम , वार्ड 10 द्वितीय , वार्ड 27 तृतीय स्थान पर रहे। जल्द ही विजेता वार्ड के निगम दरोगा , सफाई कर्मियों का सम्मान फूल माला व प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा।
इसे भी पढ़े - महापौर जनसुनवाई मे समस्याओ का हुआ निदान !
इसे भी पढ़े - प्लाट मालिक ने पेड़ को शिफ्ट करने के लिए स्वयं दिया आवेदन, कहा जो भी खर्च होगा करेंगे वहन !
Comments
Post a Comment