जाट शिवसेना बागली-हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नियुक्त !
देवास। रेस्ट हाउस में युवा शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सोनार की अध्यक्षता में शिवसेना की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नई जिम्मेदारियां दी गई, जिला स्तर पर कई अहम निर्णय लिए गए। जिसमे शिवसेना जिला उपाध्यक्ष दशरथ जाट को हाटपिपलिया बागली विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया। शिवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राष्ट्रीय महासचिव विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल, शिवसेना युवा सांसद श्रीकांत शिंदे, युवा शिवसेना राष्ट्रीय महासचिव पुर्वेश प्रताप सरनाईक, मध्यप्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर, मध्यप्रदेश अध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी, युवा शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सोनार के निर्देश पर शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने दशरथ जाट को नियुक्ति पत्र प्रदान कर जिम्मेदारी दी।
इसे भी पढ़े - हाटपिपल्या थाने पर बाल मित्र कक्ष का शुभारंभ हुआ !
जाट की नियुक्ति पर शिवसेना ग्रामीण जिलाध्यक्ष ठा. श्रवण सिंह बैस, जिला संयोजक कृष्णाराव परखे, युवासेना जिलाध्यक्ष तरुण देशमुख, शहर प्रभारी लालू डांगी, जिला उपाध्यक्ष शेरसिंह परमार, जिला महामंत्री संजू भाटी, जिलामंत्री विनोद पटेल, ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष लखन टिपानिया अन्य पदाधिकारियों शुभकामनाएं दी।
इसे भी पढ़े - माता टेकरी पर 50 पौधों का वरिष्ठजनों ने किया रोपण, दर्शनार्थियों को पौधारोपण हेतु किया प्रेरित !
Comments
Post a Comment