‘’मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ’’ योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में सामाजिक संगठन, होटल व्यवसायी एवं व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित !
- योजना में देवास जिले के प्रतिष्ठानों का पंजीयन 7 जून एवं युवाओं का पंजीयन 15 जून से
इसे भी पढ़े - राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन !
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के लिए कौशल सिखाने एवं रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘’मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ’’ योजना लागू की है। कलेक्टर गुप्ता ने योजना के संबंध में सामाजिक संगठन, होटल व्यवसायी एवं व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजना में युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 07 जून से शुरू होगा।
कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि जिले में विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून से 20 जून तक मनाया जा रहा है। माता जी टेकरी पर तीन हजार पौधे एवं शंकरगढ पहाडी पर 27 पौधो का रोपण किया जायेगा। विश्व पर्यावरण पखवाडा में शंकरगढ पहाडी पर वन विभाग द्वारा पौधो का विक्रय करने के लिए एक नर्सरी स्थापित की जायेगी। जिसमें 15 तरह के पौधे उपलब्ध रहेंगे। नर्सरी से अपनी पंसद के पौधे क्रय कर, शंकरगढ पहाडी पर लगा सकते है। बैठक में तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू न खाने एवं उसके उत्पादकों का सेवन न करने के लिए शपथ दिलाई।
इसे भी पढ़े - कांग्रेस पार्टी के दावेदार शाहिद खान ने पुर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से भोपाल में की मुलाकात !
Comments
Post a Comment