पति आए दिन कर रहा था प्रताड़ित, पत्नी ने जनसुनवाई में दिया आवेदन !
देवास। जिले की ग्राम पंचायत जामोदी में कार्यरत पंचायत सचिव ने अपनी पत्नी से विगत दिनों मारपीट की थी। जिसकी शिकायत लिए सचिव की पत्नी सुमित्रा बाई मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची और एसडीएम को आवेदन सौंपा। पीड़िता ने आवेदन में बताया कि मेरे पति पंचायत सचिव भेरूसिंह पिता सिद्धसिंह निवासी ग्राम जामोदी जो कि वर्तमान में पिपलियाबक्सु व अगेरा जनपद पंचायत सोनकच्छ में पदस्थ है।
मेरे पति भेरूसिंह ने अपनी पूर्व पत्नी के पुत्र ओमप्रकाश, पुत्री ललीता व उसकी बहनों के साथ मिलकर मुझे ग्राम जामोदी बुलाकर मारपीट की और मेरे पूर्व पति के बच्चों को मेरे साथ नही रखने हेतु दबाव डाला जा रहा है। जबकि मेरे बच्चे नाबालिग हैं और आरोपी भेरूसिंह ने मुझसे विवाह के पूर्व मेरे पुत्र की शिक्षा व भरण पोषण विवाह का विश्वास दिलाया था। तभी मैंने अपनी व अपने बच्चों की सुरक्षा हेतु प्रति प्रार्थी भेरूसिंह से विवाह किया था। उसके साथ आज तक पत्नी के रूप में रह रही हूं। मेरे पति भेरूसिंह द्वारा मेरा व बच्चो का भरण पोषण नहीं करते हुए आये दिन मेरे साथ मारपीट कर शारीरिक प्रताड़ना दे रहा है, जिससे में आए दिन परेशान हूँ।
इसे भी पढ़े - ‘’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’’ योजना का लाभ मिलने से देवास की श्रीमती वर्षा के चेहरे पर आई मुस्कान !
पीड़िता ने कलेक्टर से मांग की है कि भेरूसिंह के विरूद्ध उचित कार्यवाही कर मेरे व मेरे बच्चों के भरण पोषण की उचित व्यवस्था की जाए।
Comments
Post a Comment