हाटपिपल्या थाने पर बाल मित्र कक्ष का शुभारंभ हुआ !



हाटपिपल्या संजू सिसोदिया - पुलिस विभाग और जन साहस संस्था के संयुक्त प्रयासों से हाटपिपलिया थाना परिसर में बाल मित्र कक्ष और महिला ऊर्जा डेस्क का शुभारंभ हुवा जिसमे मुख्य अतिथि  SDOP संजीव मुले थे मुले सर ने फीता काट कर बाल मित्र थाने का शुभारंभ किया और उन्होंने  बताया कि बाल मित्र कछ में बच्चो से संबंधित प्रत्येक मामले देखे जाएंगे बच्चो की काउसलिंग  की जाएगी  बच्चो में किसी भी तरह का भय का माहौल न हो,   इसके बाद में थाना प्रभारी श्री सज्जन मुकाती ने बाल मित्र कक्ष के बारे में बताया कि बच्चो और महिलाओं के पुनर्वास और उनकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है जन साहस संस्था  के साथ  में और भी बच्चो को मदद करेंगे । 


जन साहस संस्था के जिला समन्वयक दिनेश राठौर ने कार्यक्रम का संचालन किया और जन साहस संस्था किस तरह से आगे भी बच्चो के हित में काम करेगी उसको लेके बताया गया ।रीना डोंगरे ने जन साहस के बारे में बताया गया और हम बेहतर क्या कर सकते है उसको लेके उन्होंने अपने सुझाव बताए, बाल मित्र कक्ष में जन साहस संस्था दुवारा बच्चो के मनोरंजन हेतु खेल सामग्री उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम में SDOP संजीव मुले , थाना प्रभारी श्री सज्जन मुकाती, बागली थाना उपनिरीक्षक पार्वती डाबर ,जन साहस संस्था से रीना डोगरे , दिनेश राठौर , जीवन मथानिया, जितेंन चौहान , विक्रम बडोलिया , संगीता परमार और पुलिस विभाग , बालिका पंचायत की बालिका उपस्तिथ रही ।










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में