रसूलपुर चौराहे पर बीती रात अज्ञात वाहन ने महिला को मारी टक्कर, महिला की हुई मौत !

 
देवास - जिले के रसूलपुर चौराहे पर बीती रात एक महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जहां से एंबुलेंस की मदद से उन्हें देवास के जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार शाजापुर जिले के ग्राम खाटसुर के रहने वाली स्वाति उर्फ सुनीता सोलंकी देवास में मजदूरी करने आई थीइसी दौरान चौराहे पर किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी 


उन्हें देवास के जिला अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रसूलपुर बाईपास पर यह टापरी बनाकर रहते थे देवास में करीब डेढ़ महीने पहले मजदूरी करने आए थे महिला के पति का नाम राजाराम सोलंकी है।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...