जिले में जनसुनवाई में आवेदकों ने एसडीएम सोनी को बताई अपनी समस्याएं !
- जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश!
देवास - जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में एसडीएम श्री प्रदीप सोनी ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन एसडीएम श्री सोनी के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीएम श्री सोनी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिवानी तरेटिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए!
जनसुनवाई में श्रीमती मन्नीबाई निवासी भीलाखेडा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए एसडीएम श्री सोनी ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
भू-अधिकार पत्र दिलाया जाए!
जनसुनवाई में अन्तु लोधी निवासी नेवरी ने वन भूमि का पट्टा/भू-अधिकारी पत्र दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए एसडीएम श्री सोनी ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
इसे भी पढ़े - राजयोग एक ऐसी शक्ति है जिससे हर बुराई को छोड़ना आसान हो जाता है- ब्रह्मा कुमारी प्रेमलता दीदी !
वोटर आई डी कार्ड दिलाया जाए!
जनसुनवाई में अजीजुरहमान शेख ने उनकी पत्नि अनीसा बी शेख का वोटर आई कार्ड 05 महीने बाद भी पोस्ट से नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए एसडीएम श्री सोनी ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
बलराम तालाब योजना में राशि दिलाई जाए !
जनसुनवाई में छतरसिंह निवासी सालखेडी ने बलराम योजना अंतर्गत खुदवाये तालाब की राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए एसडीएम श्री सोनी ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
इसे भी पढ़े - कृषि भूमि का रास्ता खुलवाया जाए, जनसुनवाई में पहुंचा पीड़ित किसान, आदेश का हो रहा उल्लंघन !
ये आवेदन भी हुए प्राप्त!
जनसुनवाई में इलाज के लिए सहायता दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, पात्रता पर्ची बनाने, फसल बीमा की राशि दिलाने, अतिक्रमण हटवाने, मीटर बदलवाने, बिजली बिल कम कराने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
इसे भी पढ़े - नेपाल में वॉलीवाल स्केटिंग में जीता स्वर्ण पदकर, बालगढ़ में जुलूस निकाल सभी खिलाडिय़ों का किया स्वागत !
Comments
Post a Comment