आदेश के बावजूद भी नही रुक रहा समाज के मंदिर की भूमि पर अवैध निर्माण कार्य!
देवास। नई आबादी स्थित गोगादेव मंदिर की भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण को रोके जाने हेतु सामाजिक कार्यकर्ता आरबी भाई पटेल ने जिला कलेक्टर, निगम आयुक्त एवं एसडीएम को आवेदन सौंपा। पटेल ने अपने आवेदन में बताया कि नई आबादी निवासी एक युवक द्वारा गोगादेव मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य रूकवाए जाने को लेकर संभाग आयुक्त को आवेदन सौंपा जा चुका है, जिस पर संभागायुक्त ने शीघ्र निर्माण कार्य रूकवाए जाने के आदेश नगर निगम को दिया था। नगर निगम अधिकारियों द्वारा कई बार निर्माण कार्य रूकवाने के निर्देश कब्जाधारी युवक को दिए गए। उसके बावजूद भी मंदिर की जमीन पर निर्माण कार्य सतत रूप से जारी है।
पटेल ने कहा कि इससे ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय, जिला एवं पुलिस प्रशासन ने गोगादेव मंदिर की जमीन पर अवैध निर्माण करने वाले को मौन स्वीकृति दे रखी है। यदि प्रशासन द्वारा समय रहते निर्माण कार्य नही रूकवाया जाता है तो भविष्य में शहर में जुलूस, रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पटेल ने मांग की है कि प्रशासन शीघ्र मामले को संज्ञान में लेकर मंदिर निर्माण की जमीन से कब्जा हटाने के आदेश संबंधित को दे। जिससे समाजजन अपने आराध्य देव के मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर सके।
Comments
Post a Comment