देवास ज़िले में जल जीवन मिशन अन्तर्गत एक दिवसीय रीफ़्रेशर कार्यशाला हुई आयोजित !
देवास - देवास ज़िले में जल जीवन मिशन अन्तर्गत एक दिवसीय रीफ़्रेशर कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों के क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत की रिसोर्स सेंटर विभावरी संस्था द्वारा आयोजित की गयी। कार्यशाला का शुभारंभ जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार से पधारे विशेष अतिथि अपर सचिव संतोष कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देशय पूर्व में संपन्न जल जीवन मिशन प्रशिक्षण का फ़ॉलोअप करना और प्रशिक्षण के बाद इस के लिए की गई कोशिशों और अनुभवों को जानना तो है ही साथ ही साथ इस कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु समन्वय और मार्गदर्शन करना भी है।
इसे भी पढ़े - खेल विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर वॉलीबॉल खिलाड़ी अक्षत शर्मा ने किया देवास का नाम रोशन !
कार्यशाला में जल जीवन मिशन के विजन मिशन और गतिविधियों पर एक प्रस्तुतिकरण के माध्यम से चर्चा हुई। तत्पश्चात् प्रतिभागियों ने ग्रामवार समूह चर्चा करके हर घर जल कार्यक्रम के सफल संचालन और रखरखाव के लिए किए गए प्रयासों का दस्तावेज़ीकरण किया और उसकी प्रस्तुति की। कार्यशाला में 9 ग्रामों से आये 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में संगठन बनाने, अंशदान और जल कर एकत्र करने, पानी की जाँच करने, पानी बचाने, वर्षा जल संरक्षण, ग्रे वाटर प्रबंधन पर किए गए कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया। ग्रामवासियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जल शक्ति मंत्रालय दिल्ली और पी एच ई भोपाल से प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग करने आये प्रतिनिधियों ने सराहना की।
इसे भी पढ़े - निगम का सफाई कर्मचारी पहुंचा महापौर जनसुनवाई में, चक्कर लगाने के बाद भी नही मिल रही पीएफ राशि !
कार्यशाला में नेशनल जल जीवन मिशन दिल्ली से एमजेजेएम कन्सल्टेंट श्री आशुतोष सिंह, सेक्शन ऑफ़िसर श्री अजीत और राज्य पीएमयू समन्वयक भोपाल से श्री महेद्र गुप्ता, हिमांशु दुबे और यूनिसेफ़ कंसलटेंट श्री रवींद्र पारे, पीएचईडी ज़िला देवास से कार्यपालन यंत्री नारायण भिड़े, असिस्टेंट इंजीनियर विजय रावत, हेमंत सेठी एवं ज़िला एवं ब्लॉक समन्वयक तथा पीएमयू के कार्यकर्ता उपस्थित थे।राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के दल ने ट्रेनिंग मॉड्यूल, नॉलेज मटेरियल और प्रशिक्षण संचालन की गुणवत्ता के लिए के आरसी विभावरी संस्था की सराहना की।
प्रशिक्षण उपरांत जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा ग्राम सुकलिया शिप्रा का भ्रमण कर ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों के साथ उनकी भूमिका ओर योजन के संचालन की समीक्षा की गई। ज़िले में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विभावरी संस्था द्वारा किया जा रहा है। विभावरी संस्था से डॉक्टर सुनील चतुर्वेदी, डॉक्टर सोनल, श्री विपिन और उनकी टीम ने कार्यशाला का संचालन किया। विभावरी संस्था नेशनल जल जीवन मिशन के की रिसोर्स सेंटर लेवल तीन के रूप में कार्य कर रही है।
इसे भी पढ़े - खराब सड़क के निर्माण व स्पीड ब्रेकर लगवाने हेतु वार्ड क्रमांक 30 के निवासी महापौर जन सुनवाई में पहुंचे !
इसे भी पढ़े - लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र बांटे ! Distribute the approval letters of Ladli Bahna Yojana!
Comments
Post a Comment