मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का स्वीकृति पत्र पाकर महिलाएं पर दिखी प्रसन्नता !

  • जिले की महिलाओं ने खुश होकर मुख्यमंत्री श्री चौहान को दे रही है धन्यवाद



देवास - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़़ करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है। योजना के लिए गांव-गांव तथा शहरी वार्डों में कैम्प आयोजित कर महिलाओं से लाड़ली बहना योजना के आवेदन फॉर्म भरवाए गए थे। आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर अब पूरे प्रदेश में महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं।


प्रदेश के साथ ही देवास जिले में भी कार्यक्रम आयोजित कर एवं पात्र महिलाओं के घर-घर जाकर लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का स्वीकृति पत्र पाकर महिलाओं ने प्रसन्नता जाहिर कर कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हमें प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। इस राशि से हम अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। सभी लाड़ली बहनों के हित में चलाई गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सहृदय धन्यवाद देते हैं।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...