मुख्यमंत्री जी ने किसानों और महिलाओं के उत्थान में अद्वितीय कार्य किए- चौधरी दर्शन सिंह !



देवास। कृषि उपज मंडी परिसर गंजबासौदा में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री भू आवासीय भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न में प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें हजारों महिलाएं, भाजपा कार्यकर्ता व हितग्राही मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने बहनों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने तय किया कि लाड़ली बहना योजना में अपनी बहनों के खाते में हर महीने 1000 रुपए महीने डालूंगा। एक हजार से तो मैंने शुरू किया है। 



आगे पैसे का इंतजाम करते-करते 1250, 1500 और उसके बाद 1750 और 2000 से इसको 3000 रुपए प्रति महीना करेंगे। 10 जुलाई को फिर बहनों के खाते में पैसा डाला जाएगा जैसे कर्मचारी का वेतन आता है, वैसे ही 10 तारीख आई और मेरी लाडली बहनों के खाते में भी पैसा आ जाएगा। मेरा मिशन तब पूरा होगा, जब बहनों के खाते में हर महीना 3 हजार रुपए डालूंगा। पर्यटक स्थल ग्राम उदयपुर के राजा उदयादित्य महल और नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर कॉरिडोर बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12वीं में अपने स्कूल में सबसे अधिक नंबर प्राप्त करने वाली बेटियों के साथ अब बेटों को भी स्कूटी दी जायेगी। अगले हफ्ते शुरू हो रही है-सीखो और कमाओ योजना। काम सीखने के बदले युवाओं को हर माहेंए 8 हजार रुपए दिये जायेंगे। यह बात सीएम उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।


कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, भाजपा नेता मुकेश टंडन, सागर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक लीना जैन, विधायक राजश्री सिंह, किसान मोर्चा कार्यालय मंत्री प्रयागराज रघुवंशी जिला पंचायत अध्यक्ष गीता रघुवंशी, विधायक उमाकांत भार्गव, विधायक हरिसिंह सप्रे, नपाध्यक्ष शशि यादव, तोरण सिंह दांगी, मनोज कटारे, हरिसिंह रघुवंशी, देवेंद्र यादव, अजय सिंह रघुवंशी, भाजपा उपाध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी सहित अन्य नेता मौजूद थे।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !