देवास जिले में मत्‍स्‍य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर आदिवासी मत्स्योद्योग सहकारी संस्था पानकुआ के सदस्य हुए आर्थिक रूप से सक्षम !



देवास - जिले में मत्‍स्‍य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों का दिया जा रहा है। योजनाओं का लाभ लेकर नागरिक आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे है और लाभ कमा रहे है। मत्स्य विभाग द्वारा आदिवासी मत्स्योद्योग सहकारी संस्था को पांनकुआ में 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा दिया गया है। संस्‍थाद्वारा मत्स्य पालन का कार्य किया जा रहा हैं। समिति के 07 सदस्यो को मछुआ क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया हैं। जिसमें स्थानीय नर्मदा झाबुआ बैंक पुंजापुरा द्वारा स्वीकृत कर वितरित की गई है।


     किसान क्रेडिट कार्ड ऋण प्राप्त कर समिति द्वारा पानकुआ में मछली बीज संचय एवं मछली पकडने के नवीन जाल/औजार क्रय कर उन्नत तरिके से तालाब में अधिक से अधिक मछली आखेट कार्य करके मत्स्य विक्रय कर आर्थिक लाभ लिया जा रहा हैं। योजना से मत्स्य पालन कार्य करने में समिति सदस्‍यों को बहुत अधिक लाभ मिल रहा हैं। योजना के संचालन के समिति के सदस्‍य मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्‍यवाद दे रहे है।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में