कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन !

  • संरक्षित खेती, जैविक खेती, उद्यानिकी की नवीन तकनीक अपनाकर अधिक लाभ कमाने पर दी विस्तृत जानकारी



देवास - कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें उद्यानिकी कृषकों/उद्यमियों एवं विकासखण्ड के उद्यानिकी अधिकारियों ने भाग लिया। कृषक प्रशिक्षण में उपसंचालक कृषि, उपसंचालक उद्यानिकी, वरिष्ठ वैज्ञानिक (उद्यानिकी) तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक (प्रसार) द्वारा उपस्थित कृषकों को संरक्षित खेती, जैविक खेती, क्षेत्र विस्तार एवं उद्यानिकी की नवीन तकनीक को अपनाकर अधिक लाभ कैसे प्राप्त किया जाए आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।


      प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना, ऋण प्रकरण बैंकों को प्रस्तुत करने एवं उत्पाद की ब्राडिंग, मार्केटिंग, पैकेजिंग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में उपसंचालक उद्यानिकी पंकज कुमार शर्मा ने उपस्थित समस्त कृषकों/उद्यमियों एवं अधिकारियों का आभार माना।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में