खेल विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर वॉलीबॉल खिलाड़ी अक्षत शर्मा ने किया देवास का नाम रोशन !



देवास - जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के खिलाड़ी अपना प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में देवास जिले के वॉलीबॉल खिलाड़ी अक्षत शर्मा हैं, जिन्होंने वॉलीबॉल में खेल विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना नाम रोशन किया है।


 राज्य स्तरीय यूथ वालीबॉल चैम्पियनशिप सिंगरोली में इन्होंने अपने "रिफ्लेक्सेस" से पलक झपकते ही बॉल 'अटेन्ड' करने और "डाउन द लाइन' स्मैश से बॉल गाड़ देने की कला से चयनकर्ताओं को प्रभावित कर कई स्पर्धाओं में मध्यप्रदेश की धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई। वॉलीबॉल खिलाड़ी अक्षत ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रोत्साहन नीतियों के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।


वॉलीबॉल खिलाड़ी अक्षत ने वर्ष 2019 में शाजापुर में आयोजित राज्य वालीबॉल स्पर्धा में प्रतिभागिता की, 2021 में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल स्पर्धा डबरा, 2022 में राज्य स्तरीय जूनियर वालीबॉल प्रतियोगिता सागर में बेहतरीन खेल दिखाते हुए जिले को रजत पदक दिलाया।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में