प्राचीन मंदिर की जमीन पर बाहरीय व्यक्ति द्वारा किया जा रहा कब्जा, जनसुनवाई में ग्रामीणजन पहुंचे !
देवास। इंदौर निवासी संजय लुक्कड़ द्वारा प्राचीन मंदिर की जमीन को अपना बताकर कब्जा करने, धार्मिक भावना भडक़ाने एवं विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की शिकायत लिए ग्राम पंचायत आनंदपुर डुंगरिया के ग्रामीणजन मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंचे। करणी सेना जिलाध्यक्ष ठा. सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने बताया कि जिले के ग्राम आनंदपुर डुंगरिया में प्राचीन भोलेनाथ जी का मंदिर विगत कई वर्षो से स्थापित है। मंदिर इतना प्राचीन है कि इस संबंध किसी ग्रामीण बुजुर्ग को भी जानकारी नही है।
मंदिर पर दस गांवों के दर्शनार्थियों का आना- जाना लगा रहता है और यह मंदिर आसपास के तीन गांव की सीमा में है। मंदिर पर आज तक किसी भी प्रकार का विवाद नही हुआ। परंतु वर्तमान में इंदौर निवासी संजय लुक्कड़ प्राचीन मंदिर की जमीन को अपना बताकर कब्जा करना चाहता है। मंदिर के आसपास उनके सीमेंट के खम्भे भी लगवा दिए। ग्रामीण जनों द्वारा जब इसका विरोध किया तो धमकी देने लग गया। बाहरी व्यक्ति द्वारा मंदिर की जमीन पर किए जा रहे कब्जे से ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है। यदि समय रहते मंदिर को कब्जा मुक्त नही कराया गया तो विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। ग्रामीणजनो ने यह भी बताया कि इंदौर निवासी व्यक्ति द्वारा गांव के लगभग 20 किसानों की कृषि भूमि पर भी अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है।
इसे भी पढ़े - ‘’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’’ योजना का लाभ मिलने से देवास की श्रीमती वर्षा के चेहरे पर आई मुस्कान !
पूरा गांव उक्त व्यक्ति के कृत्य के खिलाफ है। ग्रामीण जनों की समस्या सुनने के बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने शीघ्र उचित कार्यवाही हेतु एसडीएम प्रदीप सोनी को आदेशित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा व बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े - संस्था कर्मयोग एक जरिया ने आयोजित किया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह,कैरियर गाइडेंस शिविर!
इसे भी पढ़े - प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त कर सुशासन की स्थापना की जाएगी- सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल !
Comments
Post a Comment