वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा किया जा रहा है निरंतर सफाई कार्य !
देवास - आगामी वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा 45 ही वार्डो मे नाला, नाली, चेम्बरो की सफाई की जाने के साथ ही वर्षाकाल मे जल जमाव वाले क्षेत्रो को चिन्हित कर जल निकासी की जाने के साथ ही प्रमुख स्थानो पर निगम द्वारा रखी गई डस्टबीनो की सफाई निरंतर की जा रही है एवं प्रमुख मार्गो के डिवाईडरो की भी धुलाई निगम द्वारा करवाई जा रही है। इसी के साथ बडे नालो की सफाई पोकलेण्ड मशीन से की जाने के साथ ही सभी वार्डो मे गाजर घास की कटाई भी निगम द्वारा की जा रही है तथा छोटे तथा बडे व्यसाईयो द्वारा अपने प्रतिष्ठानो के आस-पास गंदगी करने निगम की टीम द्वारा पर चालानी कार्यवाही भी निरंतर की जा रही है।
इसी प्रकार अमानक पॉलिथीन का उपयोग करने वाले व्यवसाईयो, अतिक्रमण करने, सीएनडी वेस्ट, सेग्रीगेशन पर भी निगम की टीम द्वारा चालानी कार्यवाही निरंतर की जा रही है। नगर निगम द्वारा नागरिको से अपील की गई है कि वे आगामी वर्षाकाल अन्तर्गत निगम द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था मे अपने घरो से निकलने वाले गीले एवं सुखे कचरे को अलग-अलग डस्टबीनो मे संग्रहित कर निगम की घर-घर आने वाले कचरा गाडीयो मे ही डाले व वर्षाकाल मे अपने आस-पास पानी को जमा नही होने दें जिससे वर्षा जनित बिमारी से रोकथाम हो सके।
इसे भी पढ़े - 10 जून को जबलपुर से होगा लाडली बहना का लाईव प्रसारण ! Ladli Bahna will be telecast live from Jabalpur on 10th June!
Comments
Post a Comment