निगम कार्यालय मे हुआ लाडली बहना योजना संवाद कार्यक्रम !
देवास - मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान के द्वारा प्रदेश की महिलाओ को अर्थिक रूप से मजबूत बनाने की लाडली बहना योजना के क्रियान्वित होने से अब लाडली बहनो को हर महिने 1 हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी जिससे बहने अपने परिवार का संबंल बनेगीं तथा 1 हजार रूपये महिना मिलने से उनमे आत्म विश्वास भी आयेगा। उक्त उद्गार विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने शुक्रवार को नगर निगम बैठक हॉल मे मुख्यमंत्री लाडली बहना संवाद कार्यक्रम मे व्यक्त किये। विधायक ने संवाद कार्यक्रम मे उपस्थित बैंक अधिकारियो, स्व- सहायता समूह पदाधिकारियो से कहा कि लाडली बहनो को शासन से प्रति माह मिलने वाली 1 हजार रूपये की राशि से कुछ राशि की बचत कर आने वाले समय मे उस राशि का सदुपयोग अपने परिवार के लिए कर सकें इस हेतु सभी वार्डो मे शिविर आयोजित कर लाडली बहनो को इससे अवगत करावें। विधायक ने इस हेतु मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान का अभार मानते हुये उपस्थित लाडली बहनो को बधाई दी।
इसे भी पढ़े - 10 जून को जबलपुर से होगा लाडली बहना का लाईव प्रसारण ! Ladli Bahna will be telecast live from Jabalpur on 10th June!
विधायक ने कहा कि जिन लाडली बहनो के खाते मे शासन द्वारा 1 रूपये की राशि उनके बैंक खातो मे डाली गई तथा जिन बहनो के खातो मे राशि नही आई है उन्हे परेशान होने की जरूरत नही है उनके आवेदनो की त्रुटी मे सुधार कर उनके बैंक खाते मे राशि का वितरण शीघ्र ही किया जावेगा। कार्यक्रम मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिराजसिह चौहान की महिलाओ को सशक्तिकरण करने की लाडली बहना योजना से नारी शक्ति को आर्थिक रूप से बल मिलेगा। सभापति रवि जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के द्वारा महिलाओ को आर्थिक रूप से निर्भर बनाने की लाडली बहना योजना से महिलाओ का अपने परिवार मे मान बढेगा और वे सशक्त होगीं। संवाद कार्यक्रम मे लाडली बहनो को गोपिका खत्री, प्रिया तिवारी, मोनिका कुशवाह, स्वीटी यादव के द्वारा जमा राशि मे बैंक से होने वाली बचत, पंेशन संबंधि सुझाव, स्व-सहायता समूह मे शामिल होने से बचत संबंधि, मरीज के ईलाज हेतु आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता से अवगत कराया। अतिथियो द्वारा लाडली बहना योजना के 5 स्वीकृति प्रमाण पत्रो का प्रतिकात्म रूप से वितरण किया गया।
इसे भी पढ़े - महापौर जनसुनवाई मे आवेदनो का हुआ त्वरित निराकरण ! Quick disposal of applications in Mayor's public hearing!
इस अवसर पर महापौर एवं विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद रितु सवनेर, दिव्या नितीन आहूजा, राजा अकोदिया, महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष राखी झालानी, मोनिका शर्मा, विनिता व्यास, वीणा महाजन, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, महिला बाल विकास रेलम बघेल, परियोजना अधिकारी प्रियंका जायसवाल, निगम उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती आदि सहित लाडली बहने उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचाल उपयंत्री पलक श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment