ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ज्ञापन सौंपा !
संजू सिसोदिया - मनापिपलिया के ग्रामीण जनों ने गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय बागली में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। जनपद पंचायत कर्मचारी सतीश नागर को ज्ञापन सोपते हुए ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभान्वित होने के लिए हमारे द्वारा ग्राम पंचायत मना पिपलिया आवेदन दिए गए थे, लेकिन कई माह बीतने के बाद भी अभी तक उपरोक्त योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।
गत माह हमें बताया गया था कि प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम आ चुके हैं। मकान तोड़ लीजिए अब बारिश का समय आ गया, लेकिन अभी तक किसत नही डाली गई अब हम कहां रहे। ग्रामीण जनों ने मांग करते हुए कहा कि हमें बारिश के पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले ताकि हम पक्का घर बना सके। इस दौरान जितेंद्र परमार बिजेंद्र मालवीय, जगदीश मेहरबान, सुनील मेहरबान महेंद्र धाकड़ दयाराम आदि लोग शामिल हुए।
इसे भी पढ़े - 10 जून को जबलपुर से होगा लाडली बहना का लाईव प्रसारण ! Ladli Bahna will be telecast live from Jabalpur on 10th June!
Comments
Post a Comment