कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित !

  • निर्माण संबंधी विभाग संयुक्‍त रूप से जिलास्‍तरीय कमेटी बनाकर निर्माण कार्यो की नियमित रूप से मॉ‍निटरिंग करें - कलेक्‍टर गुप्‍ता!
  • ‘’एक जिला एक उत्‍पाद’’ में किसानों को अपने खेतों की मेढों और बंजर जमीन पर बांस के पौधे लगाने के लिए करें प्रेरित!
  • विधानसभा चुनाव-2023 के लिए सभी विभाग अपने कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों का डाटाबेस अपडेट कर लें!
  • जिले के सभी विकासखण्‍डों में आपदा प्रबंधन की बैठक करें!
  • सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का शतप्रतिशत निराकरण करें!



     देवास - समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिहं कवचे, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती शिवानी तरेटिया, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री आनंद मालवीया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।


     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि निर्माण संबंधी सभी विभाग संयुक्‍त रूप से जिलास्‍तरीय कमेटी बनाकर निर्माण कार्यो की नियमित रूप से मॉ‍निटरिंग करें। जिले में विभागों स्‍वरोजगार योजना चलाई जा रही है। योजना के समन्‍वय के लिए नोडल अधिकारी अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बृजेश पटेल को बनाया है। हितग्राही को स्‍व रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए बैंकों से समन्‍वय करेंगे।

     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी विभाग अपने कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों का डाटाबेस अपडेट कर लें। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को निर्देश दिये कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के जो भी निर्माण कार्य चल रहे है, उन्‍हें शीघ्र पूर्ण करें। मेरा स्‍कूल स्‍मार्ट स्‍कूल अभियान में शेष रह गये स्‍कूलों में जनसहयोग से स्‍मार्ट टीवी प्राप्‍त कर स्‍कूलों में लगाये।

     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जिले में कुपोषित बच्‍चों का आंगनवाडी कार्यकर्ता नियमित रूप से फॉलोअप करें। कृषि विभाग को निर्देश दिये कि ‘’एक जिला एक उत्‍पाद’’ अंतर्गत किसानों को अपने खेतों की मेढों और बंजर जमीन पर बांस के पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। प्रधानमंत्री किसाना निधि में योजना में शेष रह गये किसानों की आधार सीडिंग शीघ्र करें। जिले के सभी विकासखण्‍डों में आपदा प्रबंधन की बैठक कर लें। बरसता के पूर्व बडे नालों और नालियों की सफाई कर लें।


     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने खनिज विभाग को निर्देश दिये कि पहाडियों पर खनिज की खुदाई नहीं करें। समतल जमीन से ही खुदाई करें। मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण में प्राप्‍त आवेदनों को निराकरण एक सप्‍ताह में करें। ‘’मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना’’ योजना में शेष महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी कार्य तीन दिन में अनिवार्य रूप से करें। जिले के छात्रावासों में पीने के पानी के लिए बोरिंग/हैण्‍डपंप की व्‍यवस्‍था करें।

      कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों एवं समाधान ऑनलाइन शिकायतों पर कार्यवाही कर समय-सीमा में निराकरण करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि लोकसेवा केन्‍द्र के आवेदनों पर समय-सीमा में कार्यवाही करें। समय-सीमा में कार्य नहीं होने पर संबंधित अधिकारी पर पेनल्टी लगाई जायेगी।

     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने राजस्‍व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्‍यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना और नई आबादी घोषित करने के लिए धारणाधिकार पट्टे संबंधी कार्यवाही समय-सीमा में करें। खसरा/खतौनी, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, रास्‍ता खाली कराने, भू-अर्जन, प्राकृतिक प्रकोप संबंधी मामलों का 
निराकरण अभियान चलाकर समय-सीमा में करें।


     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि 100 दिवस से अधिक एक भी शिकायत लम्बित नहीं रहना चाहिए। शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।


     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अगले लेवल में न जाने दें, पहली प्राथमिकता रखते हुए शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। उन्‍होंने कहा कि सभी विभाग सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में