राज्य स्तरीय सीनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता एवं रैफरी सेमिनार का आयोजन सम्पन्न !
- देवास बना ओवर ऑल चैंपियन
देवास। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में होशंगाबाद जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन द्वारा दिनाक 6 और 7 जून को सी.एम.राइस हॉल पंचमढ़ी में नवी राज्य स्तरीय सीनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता एवम रैफरी सेमिनार का आयोजन किया गया।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख व महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के देवास, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, शिवपुरी, रायसेन, विदिशा, सीहोर, जबलपुर,सतना,रीवा, बालाघाट, खंडवा, ग्वालियर, होशंगाबाद, 15 जिलों के 140 खिलाडियों ओर रेफरियो ने भाग लिया।
इसे भी पढ़े - 10 जून को जबलपुर से होगा लाडली बहना का लाईव प्रसारण ! Ladli Bahna will be telecast live from Jabalpur on 10th June!
इस प्रतियोगिता में देवास जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लेकर 12 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में देवास के खिलाडियों ने अपना शानदार प्रदर्शन कर आने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। टुंगल इवेंट में भूमिका जैन और हर्ष जयसवाल ने स्वर्ण पदक, गांडा इवेंट्स में प्रांजल बुडानिया और हर्ष जयसवाल ने स्वर्ण,सोलो इवेंट्स में सौरभ गौतम ने स्वर्ण, पुलकित श्रीवास, ऋषभ जयसवाल और सौरभ गौतम ने रेगु इवेंट्स में स्वर्ण पदक, भूमिका जैन,लक्ष्मी मालवीय और जैनब खान ने रेगू इवेंट्स में रजत पदक, प्रांजल बुडानिया,हर्ष जयसवाल, भूमिका जैन,लक्ष्मी मालवीय ने अपने अपने वर्ग समूह में स्वर्ण पदक,जैनब खान,सौरभ गौतम ने रजत पदक और निहारिका सिंह पवार,पुलकित श्रीवास, ऋषभ जयसवाल ने भी अपने अपने वर्ग समूह में कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में बेस्ट फाइटर का अवार्ड हिमांशी जाट (इंदौर) और आसिफ अली (भोपाल) ने जीता।
पेंचक सिलाट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सभी जिलों के चयनित खिलाड़ी भाग लेकर बेस्ट प्रदर्शन करके आने वाले समय में आयोजित होने वाली 37 वी नेशनल गेम्स जो गोवा में आयोजित होगी उसके लिए सफल प्रयास करेंगे ।
खिलाडियों की इस उपलब्धि पर देवास विधायिका गायत्री राजे पवार, विक्रम सिंह पवार, राजीव खंडेलवाल, खेल एवम युवा कल्याण विभाग के खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, जावेद पठान, संदीप जाधव, पूजा खटवा, शहरून निशा अंसारी, चित्रांश पुराणिक,वसीम खान आदि ने बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी।
इसे भी पढ़े - अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय की मौत !
Comments
Post a Comment