युवतियां सिलाई एवं युवा मोबाईल रिपेयरिंग का ले रहे नि:शुल्क प्रशिक्षण !



देवास। बैंक ऑफ  इंडिया द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र आरसेटी स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक पुष्पेंद्र पांडेय ने बताया कि वर्तमान में संस्थान पर ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत बीपीएल बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। जिनमें महिला वस्त्र निर्माण (सिलाई) का 30 दिवसीय प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में विभिन्न गांवों की 28 महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। साथ ही युवकों हेतु 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण भी 30.05.2023 से संस्थान पर संचालित किया जा रहा है। निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतया नि:शुल्क (आवासीय) संचालित किये जाते है। 


आगामी माह जुन के द्वितीय सप्ताह में कृत्रिम आभूषण निर्माण एवं अगरबत्ती निर्माण के प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु पंजीयन जारी है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक प्रशिक्षणार्थी 5 जून 2023 तक संस्थान पर आकर अपना रजिस्ट्रेशन आरसेटी भवन पुराना आरटीओ कम्पाऊंड उज्जैन रोड देवास पर करा सकते है। वरिष्ठ संकाय सदस्य चेतन सोलंकी ने बताया कि वर्षभर संस्थान द्वारा लगभग 60 प्रकार के ट्रेड्स में प्रशिक्षण किये जाते है। जिससे कि प्रशिक्षणार्थी यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके।    





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में