अभाविप के प्रांत अभ्यास वर्ग में हुई नए सत्र घोषणा !

  • आयुष कानूनगो देवास जिला संयोजक एवं गौतम पंचोली देवास-शाजापुर विभाग संयोजक बने!


देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग 22 से 25 जून तक मंदसौर में संपन्न हुआ। इसमें आगामी नवीन सत्र की घोषणा हुई। संगठन ने देवास जिला संयोजक का दायित्व आयुष कानूनगो को सौंपा है। आयुष निरंतर छात्रों की मदद करते है, जिसके चलते संगठन ने भरोसा रखते जिला संयोजक जैसा महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। वहीं पूर्व जिला संयोजक गौतम पंचोली को देवास और शाजापुर दो जिले का संगठन की दृष्टि से विभाग संयोजक नियुक्त किया गया है।


इसके साथ ही रितिका उपाध्याय को जिला सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।इन नियुक्तियों पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है। नवीन दायित्व मिलने के बाद जिला संयोजक कानूनगो ने कहा कि इस दायित्व का में पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा। वहीं गौतम पंचोली ने बताया कि अब उन्हें विभाग संयोजक देवास की जिम्मेदारी मिली है, इसलिए वे इसका निर्वहन करेंगे। जिले के कार्यकर्ताओं ने सभी नवदायित्ववान कार्यकर्ताओं को बधाई दी तथा साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।







Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग