विश्व पर्यावरण दिवस पर मधुमिलन चौराहा स्थित सिटी फॉरेस्ट में होगा पौधारोपण !
- विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार की उपस्थिति में विभिन्न प्रजाितियों के पौधों का होगा रोपण !
देवास। विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून सोमवार को मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नगर निगम के सहयोग से व्यापक पैमाने पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा। सुबह 10.45 बजे मधुमिलन चौराहा स्थित सिटी फॉरेस्ट पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर गुलमोहर, कचनार, शीशम, सप्तपर्णी, मूंगा, अमलताश, नीम, पारस पीपल, आम, आंवला, बड़, बादाम, जामुन, करंज जैसी प्रजातियों के पौधाें का रोपण मियावाकी (सघन) पद्धति से किया जाएगा।
विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि पेड़-पौधे हमारे वातावरण को शुद्ध बनाते हैं। नगर निगम द्वारा पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। शहरवासियों से भी आग्रह है कि पर्यावरण संरक्षण के इस महा अभियान में पौधारोपण कर सहभागी बनें। मधुमिलन चौराहा पर कार्यक्रम के अवसर पर महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन व अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
इसे भी पढ़े - विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर महापौर ने दिलाई शपथ ! The mayor administered the oath on World No Tobacco Day!
इसे भी पढ़े - महापौर जनसुनवाई: आवेदनों का त्वरित हुआ निराकरण !
Comments
Post a Comment