साक्षी हत्याकांड को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने आक्रोश सभा कर बनाई मानव श्रंखला !
- फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर हत्यारे को फांसी देने की गई मांग
देवास। दिल्ली में हुए 16 वर्षीय मासूम साक्षी हत्याकांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद द्वारा गुरुवार को सयाजी द्वार पर सभी समाज के प्रमुख लोगों को साथ लेकर शहर के सभी सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के सहयोग से आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। मानव श्रृंखला बनाकर हत्यारे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर फांसी की सजा देने की मांग की गई। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया ने इस दर्दनाक गंभीर घटना पर अपना विषय रखा। संपूर्ण हिंदू समाज को एकता का सूत्र वाक्य दिया। आक्रोश सभा के पश्चात सभी सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने सयाजी द्वार पर मानव श्रृंखला बनाई।
मानव श्रृंखला सयाजी द्वार से तहसील चौराहा तक पहुंच गई। जिसके पश्चात भजन सम्राट द्वारका मंत्री द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रभक्ति गीत से हिंदुत्व का वातावरण निर्मित हो गया। इस अवसर पर विशेष रुप से विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, नेता सत्ता पक्ष मनीष सेन, जिला महामंत्री मनीष सोलंकी, अशोक सोलंकी, खाटू श्याम मंदिर समिति से विक्रम शर्मा, माखन सिंह राजपूत, अतुल पंड्या हिंदू जागरण मंच से अग्रवाल समाज, सिख समाज, जैन समाज, सिंधी समाज ब्राह्मण समाज, राजपूत करणी सेना, बलाई समाज, विश्वकर्मा समाज, सेन समाज वाल्मीकि समाज, आदि
सभी समाजों के प्रमुख का आभार विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोहर पमनानी, जसवंत सिंह राजपूत, शिव जी शर्मा, राम बाबू जी ,धर्मेंद्र जी नारायण शर्मा ,देवेंद्र कुलश्रेष्ठ, रमेश कौशल, विजय पांचाल, गोपाल यादव, राजकुमार जी, अभिषेक माली, अभिजीत सिंह ठाकुर, यशवंत सिंह, राजेंद्र चौधरी, देवेंद्र चौधरी, स्वर्णकार समाज से राधेश्यान सोनी,जनता बैंक अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी,आकाश जी आदि ने साक्षी के हत्यारे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर फांसी देने की मांग की गई। संचालन प्रितेश शर्मा ने किया। यह जानकारी जिला मंत्री संदीप चौबे ने दी।
इसे भी पढ़े - 16वीं राष्ट्रीय ग्रेपलिंग स्पर्धा का शुभारंभ, 27 राज्यों के 800 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा !
Comments
Post a Comment