पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रयास से मिली ग्राम पंचायतों को लाखों रुपये की राशि !
देवास। 15 वें वित्त आयोग 2022-23 की कार्ययोजना अंतर्गत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत के प्रयास से देवास, सोनकच्छ व हाटपीपल्या विधानसभा की कई ग्राम पंचायतों को विकास कार्य हेतु राशि स्वीकृत हो गई है। तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत ने अपने कार्यकाल के दौरान 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत देवास, सोनकच्छ व हाटपीपल्या विधानसभा अंतर्गत आने वाली एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में स्टापडेम, तालाब, पार्क निर्माण, नाली निर्माण आदि के लिए लाखों रुपये की राशि स्वीकृत कर प्रस्ताव शासन को भेजा था, जो अब मंजूर हो गई है। जिन ग्राम पंचायतों को राशि मिली है, उनमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत फावड़ा सोनकच्छ में तालाब निर्माण 15 लाख रुपये, ग्राम खतेडिय़ा देवास स्टापडेम कम पुलिया 19 लाख रुपये, अरलावदा बागली पार्क निर्माण 15 लाख रुपये, ग्राम आंट अंतरालिया देवास में पार्क निर्माण हेतु 19 लाख 25 हजार रुपये, सन्नौड़ देवास
पार्क निर्माण 19 लाख, रोजड़ी बागली पार्क निर्माण 15 लाख, सिरोंज देवास नाली निर्माण 15 लाख, रूपाखेड़ी देवास पार्क निर्माण 15 लाख, लकुमड़ी सोनकच्छ सामुदायिक भवन 15 लाख रुपये, देवगढ़ बागली सामुदायिक भवन 15 लाख, आंवल्या पिपल्या सामुदायिक भवन 15 लाख, बरखेड़ा कोतापाई देवास सामुदायिक भवन 15 लाख, बड़ीचुरलाय देवास सामुदायिक भवन 15 लाख, आगरोद देवास सामुदायिक भवन 15 लाख मंजूर हुए है। गौरतलब है कि राजपूत ने अपने 7 वर्षीय कार्यकाल में बगैर भेदभाव पारदर्शिता के साथ देवास जिले की कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों हेतु करोड़ों रुपये स्वीकृत किये थे और अपने कार्यकाल के अंतिम समय में भी एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों को सौगातें दी थी, जो अब मूर्तरूप लेने जा रही है।
Comments
Post a Comment