गर्मी से बचाव हेतु गौशाला की गायों को लगाया मेहंदी का लेप ! Cows of the Gaushala were coated with henna to protect them from the heat!
देवास। इन दिनों गर्मी से बचने के लिए हम विभिन्न प्रयत्न कर रहे है। इसी प्रकार गौशाला में रहने वाली गौवंशों को भी गर्मी से बचाव हेतु विभिन्न प्रयत्न किए जा रहे है। संस्था अभिरंग अध्यक्ष एवं गौशाला संचालक बसंत वर्मा ने बताया कि नौतपा समाप्त होने पर नगर निगम नोडल अधिकरी हरेन्द्र सिंह ठाकुर के आदेशानुसार गौशाला की समस्त गायों को मेहंदी का लेप लगाया गया।
इसे भी पढ़े - मवेशियों की हड्डी बेचने देवास आए युवक की मौत ! Death of a young man who came to Dewas to sell cattle bones!
जिससे जून के महीने में पढऩे वाली गर्मी से इनका बचाव हो सके। इसी प्रकार गर्मी से बचाव हेतु विभिन्न प्रयास संस्था द्वारा किए जा रहे है। जिससे इस भयंकर गर्मी में गौमाता के राहत मिल सके।
Comments
Post a Comment